RRB NTPC Bharti 2025: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,
स्टेशन मास्टर से लेकर क्लर्क तक 5810 पदों पर मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया
5 days ago
Written By: News Desk
रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। CEN No. 06/2025 के अंतर्गत यह भर्ती अभियान 5000 से अधिक पदों के लिए निकाला गया है। अभ्यर्थी 21 अक्टूबर 2025 से 20 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत रेलवे में स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट जैसे महत्वपूर्ण पदों को भरा जाएगा।
NTPC Bharti 2025: इतने पदों पर निकली भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड इस बार कुल 5810 पदों पर भर्ती कर रहा है। इसमें प्रमुख पदों में स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट शामिल हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य रेलवे के विभिन्न जोनों में खाली पदों को भरना है, ताकि संचालन व्यवस्था सुचारू रहे।
Railway NTPC 2025: आवेदन की मुख्य तिथियां
भर्ती का नोटिफिकेशन 20 अक्टूबर को जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 21 अक्टूबर 2025 से हो चुकी है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 रखी गई है। वहीं, आवेदन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2025 तय की गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।
Railway NTPC Eligibility: योग्यता और आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों को नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
RRB NTPC Selection Process: क्या है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन CBT-1, CBT-2, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। पहले CBT परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को CBT-2 के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।
RRB NTPC Salary 2025: कितनी है सैलरी और भत्ते
रेलवे NTPC भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को ₹25,500 से ₹35,400 तक का बेसिक पे मिलेगा। इसके अलावा उन्हें DA, HRA, ट्रैवल एलाउंस और अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे। रेलवे कर्मचारियों को स्थायी नौकरी के साथ-साथ बेहतर पेंशन और मेडिकल सुविधाएं भी मिलती हैं।
RRB NTPC 2025 Apply Online: आवेदन कैसे करें
आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार www.rrbapply.gov.in पर जाएं। अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो लॉगिन करें, अन्यथा New Registration पर जाकर नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भरकर नया अकाउंट बनाएं। अब लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म के Part I में अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और Part II में शैक्षणिक योग्यता व पोस्ट प्रेफरेंस चुनें। इसके बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें और श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें। सभी डिटेल्स की जांच कर फॉर्म सबमिट कर दें।
RRB NTPC Application Fee 2025: क्या है आवेदन शुल्क
SC, ST, एक्स-सर्विसमैन, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, माइनॉरिटी और EBC वर्ग के उम्मीदवारों को ₹250, जबकि अन्य सभी वर्गों को ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा। CBT स्टेज-I पास करने के बाद SC/ST वर्ग को ₹250 और अन्य वर्गों को ₹400 रिफंड किए जाएंगे।उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर RRB NTPC 2025 Notification PDF डाउनलोड कर सकते हैं।