राजस्थान में 6 हजार से अधिक वरिष्ठ शिक्षक पदों पर भर्ती,
आज से आवेदन शुरू
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 6 हजार से अधिक वरिष्ठ शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। पात्र उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 तय की गई है।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है।
आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
विषयवार विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क देना होगा।
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC-Non Creamy Layer/MBC-Non Creamy Layer/EWS/सहरिया आदिम जनजाति) और दिव्यांगजन को ₹400 आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया (कैसे करें अप्लाई?)
सबसे पहले उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके बाद अपने लॉगिन विवरण से आवेदन पत्र भरें।
सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन पत्र सबमिट करें।
आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज (Confirmation Page) डाउनलोड करें।
अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।