सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए NICL ने निकाली बंपर भर्ती,
पढ़ें डिटेल
1 months ago
Written By: ANJALI
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपने ग्रेजुएशन या उससे ऊपर की पढ़ाई की है, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट (कैडर-1) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। देशभर के योग्य युवाओं को यह भर्ती सरकारी क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर दे रही है।
महत्वपूर्ण डेट (Important Dates):
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 12 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 3 जुलाई 2025
फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025
फेज-1 परीक्षा (संभावित): 20 जुलाई 2025
फेज-2 परीक्षा (संभावित): 31 अगस्त 2025
कैसे करें आवेदन (How to Apply):
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाएं और संबंधित फॉर्म भरें। किसी भी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria):
उम्मीदवार के पास नीचे दी गई योग्यताओं में से कोई एक होनी चाहिए:
ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन
बीई / बीटेक / एमई / एमटेक
बीकॉम / एमकॉम / सीए
लॉ / एमबीबीएस / एमएस
संबंधित विषयों में पीजी डिग्री
आयु सीमा (Age Limit):
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष
आयु की गणना 1 मई 2025 के अनुसार की जाएगी।
आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC आदि) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
अगर आप योग्य हैं और लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो NICL की यह भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। समय रहते आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।
आवेदन करें: nationalinsurance.nic.co.in