नीट पीजी 2025 के स्कोरकार्ड कब से कर सकेंगे डाउनलोड?
यहां जान लें तारीख
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
नीट पीजी 2025 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि, अभी नीट पीजी 2025 का स्कोरकार्ड जारी नहीं हुआ है। उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत स्कोरकार्ड को 29 अगस्त 2025 से या उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।
नीट पीजी परीक्षा का महत्व
नीट पीजी का आयोजन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए किया जाता है। यह देश की एकमात्र प्रवेश परीक्षा है जिसके जरिए एमएस, पीजी डिप्लोमा, पोस्ट MBBS DNB कोर्स, डायरेक्ट 6 ईयर DrNB कोर्स और NBEMS डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिलता है।
ऐसे करें नीट पीजी 2025 का रिजल्ट चेक
सबसे पहले उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर नीट पीजी 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक नोटिस खुलेगा, उसमें दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।