लखनऊ के सरोजनी नगर ब्लॉक में रोजगार मेला, 429 युवाओं को मिली नौकरी,
13 कंपनियों ने की हायरिंग
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Lucknow job fair 2025: लखनऊ में मंगलवार को एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिससे सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को नई उम्मीद मिली। यह मेला क्षेत्रीय सेवा योजन विभाग की ओर से सरोजनी नगर ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया था। सुबह से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी वहां पहुंचने लगे और ब्लॉक परिसर में भारी भीड़ देखी गई। कुल 13 कंपनियों ने इस रोजगार मेले में हिस्सा लिया और 600 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने नौकरी पाने के लिए आवेदन किया।
सरोजनी नगर में रोजगार मेले की शुरुआत
इस रोजगार मेले की शुरुआत सरोजनी नगर के विधायक के प्रतिनिधि अजीत सिंह ने की। लखनऊ के जिला सेवा योजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने बताया कि मेले में आई कंपनियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में भर्ती की। कुल 429 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया है। अब इन युवाओं का मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा और उसके बाद उन्हें जल्दी ही नियुक्ति पत्र देकर नौकरी पर भेजा जाएगा।
एलआईसी से लेकर रैपिडो तक 13 कंपनियों ने की हायरिंग
इस मेले में जिन कंपनियों ने हायरिंग की, उनमें एलआईसी, प्रज्ञान ग्लोबल, पेटीएम, वी विन, टाइम्स प्रो, सीडक, यस कंस्ट्रक्शन, इंस्टा ह्यूमन, असाइन सर्विसेज, ऑडाज, जय भारत मैनपावर, और रैपिडो प्रमुख थीं। ये कंपनियां विभिन्न सेक्टर्स में जैसे कि मार्केटिंग, कंस्ट्रक्शन, तकनीकी सेवाएं, बीमा, और ट्रांसपोर्टेशन में युवाओं को रोजगार देने के लिए आई थीं।
पहली बार इतने बड़े स्तर पर नौकरी पाकर गदगद हुए अभ्यर्थी
रोजगार मेले में शामिल हुए अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल देखने को मिला। बहुत से युवाओं ने बताया कि उन्हें पहली बार इतने बड़े स्तर पर नौकरी पाने का मौका मिला है। यह मेला युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे समय से रोजगार की तलाश में थे। जिला सेवा योजन विभाग ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे मेले आयोजित किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।