IB में करियर बनाने का सुनहरा मौका, निकली 3700 से ज्यादा भर्तियां,
1.42 लाख तक मिलेगी सैलरी
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
IB ACIO Recruitment 2025: अगर आप इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। गृह मंत्रालय ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती देशभर में 3,717 पदों को भरने के लिए की जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा क्या है?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना जरूरी है। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच रखी गई है, जो 10 अगस्त 2025 तक लागू होगी। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। SC/ST वर्ग को 5 साल और OBC वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा पूर्व सैनिक, विभागीय कर्मचारी आदि को भी नियमानुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
कैसे होगी चयन प्रक्रिया?
यह भर्ती तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहला चरण टियर-I होगा, जिसमें 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ (Objective) परीक्षा होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिकल एबिलिटी, लॉजिकल एनालिसिस, इंग्लिश और जनरल स्टडीज जैसे विषय शामिल होंगे। परीक्षा एक घंटे की होगी और हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। दूसरा चरण टियर-II होगा, जो 50 अंकों की वर्णनात्मक (Descriptive) परीक्षा होगी। इसमें अभ्यर्थियों से निबंध लेखन और अंग्रेजी समझ (Comprehension) से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। तीसरे और अंतिम चरण में इंटरव्यू होगा, जो 100 अंकों का होगा। इसमें उम्मीदवार की सोच, प्रस्तुति, व्यवहार और खुफिया सेवा में उपयुक्तता का आकलन किया जाएगा।
क्या करें अभ्यर्थी?
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन कर लें और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। यह भर्ती देश की प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसी में करियर बनाने का शानदार अवसर है।