Google लाया शानदार मौका,
अब घर बैठें सीखें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
1 months ago
Written By: ANJALI
बदलते दौर के साथ चलना किसे नहीं पसंद। हर कोई आज कल बदलते दौर के साथ आगे बढ़ रहा है। आज के टाइम पर हर कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में नाम कमाना चाह रहा है। AI ने दुनिया भर में अपना परचम लहरा रखा है। छोटे से सवाल से लेकर बड़ी सी मुश्किल हर चीज का हल है AI के पास। तो अगर आप भी AI की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाना चाहते तो आप घर बैठे इस आसान कोर्स से AI सीख सकते है। वहीं गूगल ने ऐसे कमाल के फ्री AI कोर्स शुरू किए हैं, जिन्हें कोई भी आम आदमी बिना कंप्यूटर के भी सीख सकता है। साथ ही कोर्स पूरा करने के बाद गूगल सर्टिफिकेट भी देगा, जिसके आधार पर आपको नौकरी भी मिल सकती है।
ये AI कोर्स हैं बिल्कुल मुफ्त?
जेनरेटिव AI: यह कोर्स आपको बताएगा कि कैसे ChatGPT या AI जो नया कंटेंट बनाते हैं, वह कैसे काम करता है और इसे रोजमर्रा के काम में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। एक तरह से यह बिल्कुल शुरुआती स्तर का कोर्स है। खास बात यह है कि इस कोर्स को पूरा करने में सिर्फ एक घंटा लगता है और यह कोर्स उन सभी के लिए है, जो AI की दुनिया में पहला कदम रखना चाहते हैं।
इस तरह काम करता है AI मॉडल्स
इस कोर्स में आपको सिखाया जायेगा कि AI मॉडल कैसे काम करते हैं, प्रॉम्प्ट कैसे लिखते हैं, यानी AI से काम कराने के लिए सही सवाल कैसे पूछें और AI का जिम्मेदारी से कैसे इस्तेमाल करें, ये सब आप इस कोर्स में सीख पाएंगे। यह उन सभी के लिए है, जो जेनरेटिव AI की गहरी समझ पकड़ना चाहते है।
कहां से कर सकते हैं पढ़ाई?
इस कोर्स को सीखने के लिए आप सीधे गूगल की AI लर्निंग वेबसाइट पर ढूंढ़ सकते हैं। पेज पर जाकर ai.google/learn-ai-skills/ या grow.google/ai/ क्लिक करके कोर्स की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां ये सारे कोर्स मिल जाएंगे।
कैसे शुरू करें कोर्स ?
इस लिंक को खोलकर जब आप वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको अलग-अलग कोर्स दिखेंगे। वहीं आप जो कोर्स करना चाहते है उस पर क्लिक करें। आपको Learn more या Get started जैसा कोई बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। कुछ कोर्स Coursera जैसी वेबसाइटों पर होस्ट किए गए हैं तो वहां जाकर आप एक फ्री अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद Coursera पर कोर्स के लिए एनरोल करते समय आपको Audit Mode या Free Enrollment का ऑप्शन चुनना होगा। इससे आपको कोर्स का सारा वीडियो कंटेंट, रीडिंग मटेरियल और अधिकतर क्विज बिना किसी फीस के मिल जाएंगे।