बिहार में निकली पॉलिटेक्निक संस्थानों में HOD पदों पर वैकेंसी,
जानें क्या है डिटेल्स और कैसे करें आवेदन
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में Head of Department (HOD) पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 218 पद भरे जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2025 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास फर्स्ट डिविजन से पीएचडी, या संबंधित विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा तय नहीं है, लेकिन उम्मीदवार की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-13A के तहत शानदार वेतन मिलेगा। शुरुआती वेतन ₹1,31,400/- प्रति माह तय किया गया है। यह भर्ती बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन अवश्य करें।