IBPS Clerk Recruitment 2025: क्लर्क के दस हजार से अधिक पदों बंपर भर्ती…
एक क्लिक में जानें कैसे करें आवेदन और पूरी डिटेल्स…
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिये सुनहरा मौका सामने आया है। यहां युवाओं के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन पर 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां देशभर के 11 सरकारी बैंकों में क्लर्क के 10277 खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती निकली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो गई।
आवेदन की अंतिम तिथि आवश्यक अहर्ता
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो आधिकारिक वेबसाइट ibpsreg.ibps.in पर जाकर कर सकते है। क्योंकि 21 अगस्त के बाद आवेदन विंडो बंद कर दिए जाएंगे। जिसके बाद कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकेंगे। जारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्य प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होना अनिवार्य है।
उमीदवारो की आयु सीमा
आपको बताते चलें कि, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल अनिवार्य होनी चहिये। और आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इतनी होगी सैलरी
जानकारी के मुताबिक आवेदन करने वाले उमीदवारो की बेसिक सैलरी 24050-1340/3-28070-1650/3-33020-2000/4-41020-2340/7-57400-4400/1-61800-2680/1-64480 रुपये होगी।
आवेदन शुल्क व चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। जिसके मुताबिक जनरल OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं SC ST PWD के उम्मीदवारों और महिलाओं को आवेदन शुल्क पर छूट दी गयी है। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा। मेन्स परीक्षा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। और मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा। योग्यता चयन प्रक्रिया आदि से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibpsreg.ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर पहुंचने के बाद CRP-Clerks-XIV लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करना होगा।
- अब आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी सावधानी से भरें।
- आवश्यक दस्तावेज सही आकार में अपलोड करें।
- इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म को दोबारा जांचने के बाद सबमिट करें।
- अंत में भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।