पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की बंपर भर्ती…
प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन..
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
पटना हाई कोर्ट की ओर से लंबे समय से इंतजार की जा रही स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है, जो न्यायालय में करियर बनाना चाहते हैं।
कब और कैसे शुरू होगी प्रक्रिया ?
कोर्ट की ओर से जारी जानकारी के अनुसार विस्तृत विज्ञापन आज यानी 21 अगस्त 2025 को आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर उपलब्ध होगा। इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जबकि उम्मीदवारों को 19 सितंबर 2025 तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के कुल 111 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हालांकि, आरक्षण, विभागवार वर्गीकरण और अन्य महत्वपूर्ण शर्तों से जुड़ी विस्तृत जानकारी केवल विस्तृत नोटिफिकेशन में ही उपलब्ध होगी।
योग्यता, आयु सीमा, सैलरी और आवेदन की प्रक्रिया
स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं (12वीं) पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही टाइपिंग और स्टेनोग्राफी से जुड़ी कुछ अतिरिक्त योग्यताएं भी आवश्यक होंगी, जिनका पूरा विवरण विस्तृत नोटिफिकेशन में दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-4 पे-स्केल के अंतर्गत प्रतिमाह ₹25,500 से ₹81,100 तक का वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत नोटिफिकेशन में आवेदन की सभी शर्तें, शुल्क और प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलेगी।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन की शुरुआत: 21 अगस्त 2025
अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2025