बिग बॉस 19 में जाने को लेकर जरीन ने क्यों कहा-
"मैं किसी को थप्पड़ मार दूंगी!"
2 months ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान, जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म वीर से अपने करियर की शुरुआत की थी, ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने से क्यों मना कर दिया। जरीन ने बताया कि शो के मेकर्स ने उन्हें ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।
"मैं किसी को थप्पड़ मार दूंगी!" – जरीन
एक इंटरव्यू में जरीन ने कहा, "मैं इतने सारे अनजान लोगों के साथ एक घर में रहने में सहज नहीं हो पाती। मैं जल्दी दोस्त बना लेती हूं, लेकिन अगर कोई मेरे साथ गलत व्यवहार करेगा, तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी। मेरा हाथ उठ जाएगा और मुझे शो से बाहर निकाल दिया जाएगा। इसलिए मैंने बेहतर समझा कि मैं यह शो न करूं।"
कटरीना कैफ की हमशक्ल के तौर पर मिली पहचान
जरीन को बॉलीवुड में सबसे पहले कटरीना कैफ की हमशक्ल होने के लिए जाना गया। उन्होंने वीर के बाद हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, *1921* और हम भी अकेले तुम भी अकेले जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, 2021 के बाद से वह किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं।
साउथ और पंजाबी फिल्मों में भी किया काम
बॉलीवुड के अलावा, जरीन ने साउथ इंडियन और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में शामिल होने के ऑफर को ठुकरा दिया, क्योंकि वह अपने आक्रामक स्वभाव के कारण शो के नियमों के साथ नहीं बैठ पातीं।