यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टॉक्सिक' का 100 दिन काउंटडाउन,
नया पोस्टर और बड़ी टकराव की अफवाहें
6 days ago
Written By: Aniket Prajapati
कन्नड़ सुपरस्टार यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' का 100 दिन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 100 दिन शेष करते हुए यश ने फिल्म का नया और इंटेंस पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह बाथटब में बैठे दिख रहे हैं और वहां से खून बहता नजर आ रहा है। पोस्टर पर फिल्म की नई रिलीज डेट 19 मार्च 2026 साफ लिखी हुई है। यह मल्टी-स्टारर पीरियड गैंगस्टर ड्रामा तीन साल बाद यश की बड़ी वापसी मानी जा रही है — 'KGF 2' के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। पोस्टर का कैप्शन था, "परियों की कहानी 100 दिनों में सामने आएगी।"
रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस टकराव
पहले 'टॉक्सिक' को दिसंबर 2025 में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 19 मार्च 2026 कर दिया गया है। इसी दिन आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' का दूसरा पार्ट भी रिलीज़ हो रहा है — यानि 'धुरंधर पार्ट 2' और 'टॉक्सिक' में सीधा बॉक्स ऑफिस मुकाबला होगा। उसी दिन बॉलीवुड की दूसरी बड़ी फिल्म 'धमाल 4' भी रिलीज़ होने वाली है। 'धुरंधर पार्ट 2' में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और अक्षय खन्ना जैसे बड़े कलाकार हैं, इसलिए 19 मार्च बॉक्स ऑफिस पर खासा प्रतिस्पर्धात्मक दिन साबित होगा।
फिल्म की कहानी और कास्ट
'टॉक्सिक' को पीरियड गैंगस्टर ड्रामा बताया जा रहा है जिसमें यश मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। निर्माता हैं KVN प्रोडक्शंस और यश की अपनी प्रोडक्शन कंपनी Monster Mind Creations। फिल्म को 2026 की सबसे चर्चित और प्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है।
यश का आगे का कदम
'टॉक्सिक' के अलावा यश को अभी रणबीर कपूर की 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाते देखा जाएगा — इसे उनकी आधिकारिक बॉलीवुड डेब्यू फिल्म भी माना जा रहा है। इतने बड़े प्रोजेक्ट्स के बाद यश की उपस्थिति देशभर के सिनेप्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण बनी हुई है।