ऋषि कपूर की नाजायज बेटी है ट्विंकल खन्ना,
खुद किया खुलासा !
25 days ago Written By: ANJALI
बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना हाल ही में अपने टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में एक दिलचस्प किस्सा शेयर कर चर्चा में आ गई हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के एक ट्वीट ने उन्हें "नाजायज बेटी" होने की अफवाहों के बीच ला खड़ा किया।
कैसे फैली अफवाह?
ट्विंकल ने शो में बताया कि आलिया भट्ट और वरुण धवन जब गेस्ट बनकर आए थे, तब उन्हें अचानक यह पुराना किस्सा याद आया। उन्होंने कहा कि सालों पहले ऋषि कपूर ने उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट में उन्होंने ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म बॉबी की शूटिंग का जिक्र किया और लिखा कि जब डिंपल गर्भवती थीं, तब वे उनके लिए गाना गा रहे थे। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से अफवाह फैल गई कि ट्विंकल दरअसल ऋषि कपूर की "नाजायज बेटी" हैं।
ट्विंकल का मजाकिया अंदाज
शो में ट्विंकल ने मजाकिया लहजे में कहा—"आलिया के ससुर (ऋषि कपूर) की वजह से मैं लगभग कपूर बन ही गई थी। उनके ट्वीट की वजह से सबको लगने लगा कि मैं ऋषि कपूर की बेटी हूं।"
ऋषि कपूर ने दी सफाई
जैसे ही यह मामला बढ़ा, ऋषि कपूर को खुद सामने आना पड़ा। उन्होंने एक और ट्वीट कर सफाई दी और मजाकिया अंदाज में माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा—"हैप्पी बर्थडे डियर! जब 1973 में फिल्म बॉबी में तुम्हारी मां डिंपल कपाड़िया के पेट में तुम थीं, तब मैं उनके लिए गाना गा रहा था, हाहा!"
क्यों चर्चा में है किस्सा?
ट्विंकल खन्ना का यह खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे मजेदार मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे बॉलीवुड की पुरानी यादों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा कह रहे हैं।