"तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" में इस सुपरस्टार की हुई एंट्री,
90 के दशक में खूब मचाया धमाल
13 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड के यंग स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" की शूटिंग में पूरी तरह व्यस्त हैं। फिल्म में वह एक बार फिर अनन्या पांडे के साथ नजर आने वाले हैं, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट में एक और बड़ा मसाला एड हो गया है – द ओरिजिनल हीरो जैकी श्रॉफ!
जैकी श्रॉफ का स्वैग
कार्तिक ने हाल ही में एक वायरल वीडियो शेयर कर जैकी की एंट्री को कन्फर्म किया। क्लिप में कार्तिक मिरर के सामने स्टाइलिश पोज देते दिखे, लेकिन जैकी के आते ही उनका "जयकिशन" वाला अंदाज सबका ध्यान खींच लिया! कार्तिक ने कैप्शन में लिखा: "लाइट्स, कैमरा और द ओरिजिनल हीरो!" फैंस जैकी के इस धमाकेदार एंट्री पर बेहद एक्साइटेड हैं।
क्या है फिल्म का प्लॉट?
फिल्म की शूटिंग मई से चल रही है, जिसका पहला शेड्यूल क्रोएशिया में पूरा हुआ। अब टीम राजस्थान में शूट कर रही है। यह एक हल्की-फुल्की रोमेंटिक कॉमेडी है, जहां कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री "पति पत्नी और वो" से भी ज्यादा धमाकेदार होने की उम्मीद है। जैकी श्रॉफ की रोल को लेकर अभी तक कोई डिटेल्स नहीं मिली, लेकिन उनकी मौजूदगी फिल्म को एक एक्स्ट्रा किक देगी।
रिलीज डेट और कार्तिक की बिजी लाइनअप
"तू मेरी मैं तेरा..." रिलीज डेट: 13 फरवरी 2025 (वैलेंटाइन वीक के आसपास)। इसके अलावा, कार्तिक अनुराग बसु की अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म में भी नजर आएंगे, जहां उनकी को-स्टार श्रीदेवी की बेटी श्रीलीला होंगी।