"द बंगाल फाइल्स" का न्यू जर्सी में हुई प्री रिलीज स्क्रीनिंग,
जानें भारत में कब होगी रिलीज
5 days ago
Written By: ANJALI
विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म "द बंगाल फाइल्स" ने 19 जुलाई 2025 को न्यू जर्सी में हुई अपनी प्री-रिलीज स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। यह फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" और "द ताशकंद फाइल्स" के बाद फाइल्स ट्रिलॉजी की तीसरी और अंतिम कड़ी है। स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों ने फिल्म को "दिल दहला देने वाली" और "आंखें खोल देने वाली" बताया। एक दर्शक ने कहा, "मैं थिएटर से बाहर आकर 15 मिनट तक सोचता रहा कि क्या देख लिया।" कई लोगों ने स्वीकार किया कि वे फिल्म के दौरान भावुक हो गए थे।
ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित कहानी
फिल्म 1946 के कलकत्ता दंगों और नोआखली हिंसा पर आधारित है, जब अंग्रेजों के जाने के बाद बंगाल सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलस गया था। मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकारों ने इस ऐतिहासिक घटना को पर्दे पर जीवंत कर दिया है।
5 सितंबर को होगी भारत में रिलीज
फिल्म भारत में 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। न्यू जर्सी में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद अब भारतीय दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं। प्री-बुकिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
सोशल मीडिया पर छाया माहौल
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों की भावुक प्रतिक्रियाओं के वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने फिल्म को "सच्चा भारतीय सिनेमा" बताया है।