‘थम्मा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का धमाल,
मिड-वीक रिलीज के बावजूद दोनों फिल्मों ने मारी बाजी
5 days ago
Written By: Aniket Prajapati
दिवाली के बाद बॉक्स ऑफिस पर इस बार कोई बड़ी क्लैश नहीं थी, लेकिन टिकट खिड़कियों पर दर्शकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी ‘थम्मा’, जो मैडॉक फिल्म्स के बढ़ते हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, और हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ — दोनों फिल्मों ने एक-दूसरे के बिल्कुल अलग जोनर के बावजूद शानदार ओपनिंग के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया। सिनेमाघरों में दोनों फिल्मों की पकड़ मजबूत बनी हुई है और दर्शक इन दोनों कहानियों को हाथों-हाथ ले रहे हैं। ‘थम्मा’ जहां परिवारिक दर्शकों और युवाओं को खूब लुभा रही है, वहीं ‘दीवानियत’ को खासतौर पर शहरी और यंग ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।
‘थम्मा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘थम्मा’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सबको चौंका दिया। दूसरे दिन कलेक्शन में मामूली गिरावट जरूर आई, लेकिन आंकड़े अब भी मजबूत रहे। दूसरे दिन की कमाई 18 करोड़ रुपये के पार रही, जिससे कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 42 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 145 करोड़ के बजट में बनी इस हॉरर-कॉमेडी से उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म वीकेंड पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। दर्शकों ने इसकी अनूठी कहानी, दमदार अभिनय और कॉमेडी के ट्विस्ट को खूब सराहा है, जिससे यह फिल्म मैडॉक के यूनिवर्स की अब तक की सबसे सफल एंट्री में गिनी जा रही है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ को मिला शहरी दर्शकों का प्यार
वहीं दूसरी ओर, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। फिल्म की केमिस्ट्री, म्यूज़िक और इमोशनल टच दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। पहले दिन फिल्म ने 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन इसने 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की। दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 16.56 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सिर्फ 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को सीमित स्क्रीन्स मिलने के बावजूद ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड तक फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है और आसानी से मुनाफे में पहुंच जाएगी।
बॉक्स ऑफिस पर ‘थम्मा’ और ‘दीवानियत’ दोनों की जीत
दिवाली के बाद जब आमतौर पर सिनेमाघरों में सन्नाटा छा जाता है, इस बार दो अलग-अलग जोनर की फिल्मों ने माहौल गरमा दिया है। ‘थम्मा’ अपनी हास्य-भरी हॉरर स्टोरी से परिवारों को लुभा रही है, तो ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने लव स्टोरी पसंद करने वाले दर्शकों का दिल जीत लिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर वर्ड ऑफ माउथ ऐसा ही बना रहा, तो दोनों फिल्में आने वाले हफ्तों में लंबी रेस की साबित हो सकती हैं।