2 बार टूट चुका है तान्या मित्तल का दिल,
बिग बॉस में खोला राज, जानिए क्यों चर्चा में रहती हैं तान्या मित्तल
6 days ago
Written By: ANJALI
बिग बॉस सीजन 19 में स्पॉटलाइट का सबसे बड़ा हिस्सा अपनी ओर खींचने वाली कंटेस्टेंट तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कभी अपनी अमीरीगिरी से तो कभी झगड़ों से, तान्या हर दिन सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
दो बार ब्रेकअप का दर्द
शो में बातचीत के दौरान तान्या ने बताया कि वह अब तक दो बार रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। लेकिन दोनों बार ही उन्हें धोखा मिला। किचन एरिया में जब कंटेस्टेंट बसीर अली ने उनसे उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा “मैंने कुछ नहीं किया, लेकिन मुझे धोखा मिला। सबने मुझे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया।”
बसीर अली के सवाल और तान्या का जवाब
बसीर अली ने उनसे और जानने की कोशिश की और कहा कि अगर उनके पास 10 रिलेशनशिप होते तो शायद 2 में गलती उनकी होती और 8 में धोखा मिलता। इस पर तान्या ने जवाब दिया कि उनके सिर्फ दो रिलेशनशिप रहे और दोनों में ही उन्हें धोखा मिला, लेकिन गलती उनकी नहीं थी।
कुनिका सदानंद ने की मजाकिया टिप्पणी
घर की एक और कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने तान्या से मजाक करते हुए कहा कि अब तो वह शादी लायक हो गई हैं। इस पर तान्या ने खुद को “अत्याचारी बॉस” बताया और कहा कि वह इतनी सख्त बॉस रही हैं कि अपने स्टाफ से तौलिया तक प्रेस करवाती थीं।
क्यों चर्चा में रहती हैं तान्या मित्तल?
खुद को बॉस बुलाने वाली तान्या का अक्सर घरवालों से झगड़ा होता है। वह स्प्रीचुअल इन्फ्लुएंसर और बिजनेसवुमन भी हैं। उनकी लाइफ से जुड़े खुलासे बिग बॉस हाउस को और भी दिलचस्प बना रहे हैं। बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल के यह खुलासे दर्शकों को उनके और करीब ले आते हैं। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में उनकी पर्सनल लाइफ के और कौन से राज सामने आते हैं।