दयाबेन के शो वापसी पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी,
क्या शो में होगी वापसी?
3 days ago
Written By: anjali
18 साल से टीवी पर चल रहे लोकप्रिय सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सबसे यादगार किरदारों में से एक दयाबेन की वापसी को लेकर प्रोड्यूसर असित मोदी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मोदी ने स्वीकार किया कि दयाबेन का किरदार शो का सबसे पसंदीदा किरदार रहा है और आठ साल तक अनुपस्थित रहने के बावजूद यह दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा है।
शो में नहीं लौटेंगी दिशा
हालांकि, मोदी ने स्पष्ट किया कि मूल अभिनेत्री दिशा वकानी की वापसी फिलहाल संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन टीम इस पात्र को नए रूप में वापस लाने पर काम कर रही है। इस संबंध में कई ऑडिशन आयोजित किए गए हैं और कुछ उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया गया है। मोदी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दर्शकों को फिर से दयाबेन का किरदार देखने को मिलेगा, हालांकि यह नई अभिनेत्री के रूप में होगा।
अभी भी टीआरपी रिपोर्ट में नंबर 1
वहीं ये खबर उस वक्त चर्चा में आईं जब शो ने हाल ही में अपनी टीआरपी रिपोर्ट में नंबर 1 पोजिशन हासिल की। वहीं देखा जाए तो सालों से शो से कई एक्टर और एकट्रेसेज के जाने के बाद दर्शक लगातार दयाबेन जैसे प्रिय कैरेक्टर की वापसी की मांग करते रहे हैं। प्रोडक्शन टीम का यह निर्णय दर्शकों की भावनाओं और शो की मांग के बीच संतुलन बनाने का प्रयास प्रतीत होता है।