अनुपमा फेम वनराज शाह ने खोला इंडस्ट्री का राज,
बताया कास्टिंग काउच का सच
1 months ago
Written By: ANJALI
टीवी सीरियल 'अनुपमा' में वनराज शाह के किरदार से मशहूर हुए एक्टर सुधांशु पांडे ने बॉलीवुड की कास्टिंग काउच कल्चर पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी एक बड़े फिल्म निर्माता ने यौन संबंधों के बदले भूमिका का ऑफर दिया था।
नहीं किया समझौता
सुधांशु पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया, "हां, मुझे भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। एक बहुत बड़े निर्माता ने मुझे यौन संबंधों के बदले फिल्म में काम देने की पेशकश की।" उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इस प्रस्ताव को साफ मना कर दिया था।
नहीं रखी कोई गिला-शिकवा
अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए सुधांशु ने कहा, "मेरे मन में उस व्यक्ति के लिए कोई गिला नहीं है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। वे अपनी शर्तें रख रहे थे, मैंने अपना फैसला लिया।" उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा अपने सिद्धांतों पर टिके रहे हैं।
हर किसी को खड़ा होना चाहिए
सुधांशु ने कहा कि ऐसी स्थितियों में हर किसी को अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर कोई गलत करता है तो उसे चुनौती देनी चाहिए। मैंने भी ऐसा ही किया और आज मैं इस बात को लेकर शांत हूं।" सुधांशु पांडे फिलहाल करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अपने काम के दम पर ही आगे बढ़ना चाहते हैं।