सुभाष घई ने क्यों शेयर की रितेश देशमुख की फोटो,
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
22 days ago
Written By: ANJALI
पॉपुलर फिल्ममेकर सुभाष घई एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, और इस बार उनके साथ नजर आएंगे सुपरस्टार रितेश देशमुख – वो भी बिल्कुल नए अवतार में। जी हां, घई की नई फिल्म में रितेश हीरो नहीं बल्कि हीरोइन के किरदार में नजर आने वाले हैं।

सुभाष घई ने शेयर की पोस्ट
हाल ही में सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मुक्ता आर्ट्स के बैनर तले बनने वाली इस नई फिल्म की झलक दी। पोस्ट में रितेश देशमुख की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की गई, जिसमें वे माथे पर घूंघट, बिंदी और आंखों में काजल लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इस लुक को देखकर फैन्स को 2006 में आई कॉमेडी फिल्म अपना सपना मनी मनी की याद आ गई, जिसमें रितेश ने एक ठग की भूमिका निभाई थी और महिला के गेटअप में दर्शकों का दिल जीत लिया था।
हालांकि, सुभाष घई ने अब तक फिल्म के टाइटल या स्टोरीलाइन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैन्स के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई यूजर्स ने अंदाजा लगाया है कि क्या यह फिल्म अपना सपना मनी मनी की सीक्वल हो सकती है या कोई बिल्कुल नई कहानी?
एक बार फिर चुलबुले अंदाज में दिखेंगे रितेश
रितेश देशमुख की बात करें तो उन्हें हाल ही में हाउसफुल 5 में देखा गया था और उससे पहले वे रेड 2 में अजय देवगन के साथ नजर आए थे। वहीं, सुभाष घई की आखिरी फिल्म 36 फॉर्महाउस साल 2022 में रिलीज हुई थी। अब लगभग दो साल बाद, उनके इस नए प्रोजेक्ट की खबर ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। क्या सुभाष घई की यह फिल्म एक बार फिर पुराने दिनों की याद दिलाएगी? क्या रितेश देशमुख फिर से अपने चुलबुले अंदाज़ से दर्शकों को गुदगुदाएंगे? इन सवालों का जवाब आने वाले वक्त में जरूर मिलेगा, लेकिन फिलहाल इतना तय है कि यह फिल्म चर्चा का बड़ा कारण बन चुकी है।