Stranger Things सीजन 5 का टीजर आउट,
रिलीज डेट में बदलाव
9 days ago
Written By: ANJALI
16 जुलाई 2024 को Netflix ने Stranger Things Season 5 का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया है। यह टीजर सीरीज के फाइनल सीजन की रोमांचक शुरुआत का संकेत देता है। पहले सीजन 5 को 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज होना था, लेकिन अब इसे तीन वॉल्यूम में बाँटकर रिलीज किया जाएगा:
वॉल्यूम 1: 27 नवंबर 2025
वॉल्यूम 2: 26 दिसंबर 2025
फाइनल वॉल्यूम: 1 जनवरी 2026
इसका मतलब है कि फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन यह नया फॉर्मेट सीरीज को और ज्यादा यादगार बना देगा।
क्या होगा नया? स्टोरी और नए किरदार
Stranger Things सीजन 5 Upside Down के साथ अंतिम लड़ाई को दिखाएगा। पिछले सीजन के क्लिफहैंगर के बाद, इस बार एलेवन और उसके दोस्त वेक्ना (Vecna) के खिलाफ अपनी जंग को अंजाम देंगे।
नए किरदारों की एंट्री
इस सीजन में कुछ नए कलाकार भी शामिल हुए हैं, जिनमें शामिल हैं: लिंडा हैमिल्टन (Terminator फेम), एलेक्स ब्रीक्स, नेल फिशर, जैक कॉनली देखा जाए तो ये नए किरदार स्टोरी को और भी रोमांचक बना देंगे।
कहाँ देख सकते हैं Stranger Things सीजन 5?
Stranger Things सीजन 5 को Netflix पर ही स्ट्रीम किया जाएगा। यह सीरीज Netflix की सबसे पॉपुलर ओरिजिनल्स में से एक है, इसलिए फैंस इसे वहीं देख पाएंगे। वहीं बात करें कि अगर इस सीजन खास क्या होने वाला है तो आपको बता दें कि यह सीजन पहले से ज्यादा एक्शन और डार्क होगा। कुछ पुराने किरदारों की वापसी भी हो सकती है। सीरीज का अंत क्या होगा, यह सबसे बड़ा सस्पेंस है!