सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर हुआ आउट,
जानें कब रिलीज होगी फिल्म
15 days ago
Written By: ANJALI
अजय देवगन की पॉपुलर फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' आखिरकार आ गया है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं। फिल्म का ट्रेलर 2:56 सेकेंड का है। जिसमें कुछ पुराने तो कुछ नए किरदार नजर आ रहे है।
कैसा है फिल्म की ट्रेलर
ट्रेलर में अजय देवगन और वामिका गब्बी एक कपल की शादी कराने की कोशिश करते दिखे। ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का अच्छा मेल देखने को मिला। संजय मिश्रा और रवि किशन ने भी इसमें मजेदार भूमिकाएं निभाई हैं। अजय का सरदार वाला अंदाज तो फिर से लोगों का दिल जीतने वाला है। फिल्म की कहानी पहले पार्ट से जुड़ी हुई है। इसमें अजय देवगन एक चालाक सरदार की भूमिका में हैं जो किसी शादी में दखल देते हैं। लेकिन बाद में वह किसी बड़े मकसद के लिए गंभीर हो जाते हैं।
कब होगी रिलीज
फिल्म की शूटिंग एडिनबर्ग, लंदन और पंजाब में हुई है। यह 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, वामिका गब्बी और रवि किशन जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और निर्माता अजय देवगन खुद हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। कई लोगों ने इसे "हिट" बताया तो कुछ ने अजय के अंदाज की तारीफ की। अब देखना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।