Son of Sarder 2 Poster Out: सन ऑफ सरदार 2 का पोस्टर हुआ आउट,
रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा
1 months ago
Written By: ANJALI
अजय देवगन, संजय दत्त स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बीते काफी समय से काफी सुर्खियों में है। फिल्म की रिलीज की जब से अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। वहीं अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। जिसे देखने के बाद फैंस और भी ज्यादा फिल्म को लेकर उत्साहित है।
सन ऑफ सरदार 2 का पोस्टर रिलीज
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 जिसका फैंस लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे अब धीरे धीरे उनका वो इंतजार खत्म हो रहा है। फिल्म के पोस्टर की पहली झलक सामने आ गई हैं। फर्स्ट लुक पोस्ट में अजय देवगन काफ़ी डैशिंग लुक में नज़र आ रहे हैं। एक्टर लेदर जैकेट पहने हुए, दो युद्धक टैंकों के ऊपर खड़े होकर अपनी मूंछों को ताव देते हुए नजर आ रहे है। पोस्टर को देखने के बाद लग रहा है कि फिल्म एक्शन और क़ॉमेडी से भरपूर होगी। वहीं पोस्टर पर "सरदार की वापसी" लिखा हुआ है। जिसे देखने के बाद लोगों के जहन में काफी ज्यादा सवाल उठ रहे है, हालांकि अब उन सवालों का जवाब तो फिल्म में ही मिलेगा। वहीं फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर फैंस अब फिल्म'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मेकर्स ने फाइनली इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।
रिलीज डेट हुई आउट
वहीं फिल्म के पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म के रिलीज की डेट भी सामने आ गई है। वहीं पोस्टर में ही रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में 25 जुलाई 2025 को दस्तक देगी। आपको बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 साल 2012 की हिट सन ऑफ सरदार की सीक्वल है। वहीं बात करें अगर स्टार कास्ट की तो लीड रोल में अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर नजर आयेंगी। वहीं इस बार फिल्म से सोनाक्षी का पत्ता कट गया है। हालांकि इस बात से उनके फैंस काफी ज्यादा दुखी है।