सितारे जमीन के प्रीमियर पर सितारों का लगा जमावड़ा,
किंग खान, सल्लू भाई समेत ये हस्तियां हुई शामिल
1 months ago
Written By: ANJALI
20 जून को आमिर खान की लंबे समय बाद आने वाली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। रिलीज़ से पहले मुंबई में फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग हुई, जहाँ बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नज़र आए। शाहरुख खान, सलमान खान, विक्की कौशल और रेखा जैसी हस्तियों ने आमिर के कमबैक को सेलिब्रेट किया।
इन चीजों ने खींचा लोगों का ध्यान
आमिर खान का स्टाइलिश लुक: व्हाइट शेरवानी में नज़र आए आमिर ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और बेटे आजाद के साथ फोटो खिंचवाईं।
शाहरुख खान का कैजुअल अंदाज़: किंग खान ब्लैक जैकेट और सनग्लासेस में स्टाइलिश दिखे और फिल्म के कलाकारों से गर्मजोशी से मिले।
सलमान खान की मस्ती: भाईजान ने आमिर के साथ जमकर हंसी-मज़ाक किया और मीडिया को प्यार से पोज़ दिए।
परिवार का साथ: आमिर की बहन निखत, बेटी आयरा और दामाद नुपुर शिखरे भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
3 साल बाद पर्दे पर आमिर ने की वापसी
'सितारे ज़मीन पर' आमिर खान की तीन साल बाद आने वाली फिल्म है, जिसे दर्शकों का भरपूर इंतज़ार था। इसकी स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की, जिससे साफ़ होता है कि इंडस्ट्री में आमिर को कितना प्यार और सम्मान मिलता है। हालांकि फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और दर्शकों से जमकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।