श्रद्धा कपूर ने 'दिल पे चलाई छुरियां' पर किया मस्ती भरा डांस,
वीडियो हुआ वायरल
20 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड की चुलबुली और सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव अदाकारा श्रद्धा कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका हंसी से भरपूर डांस वीडियो। श्रद्धा को यूं ही इंडस्ट्री की 'मीम्स क्वीन' नहीं कहा जाता — वह हर ट्रेंड को अपने मजेदार अंदाज में पेश कर देती हैं, और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
'दिल पे चलाई छुरियां' पर श्रद्धा का फनी डांस
शनिवार को श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 90 के दशक के हिट गाने 'दिल पे चलाई छुरियां' पर थिरकती नजर आ रही हैं। लेकिन यह कोई आम डांस नहीं, बल्कि एकदम 'भंकस' स्टाइल में किया गया है। श्रद्धा ने खुद वीडियो के कैप्शन में लिखा –"कौन माई का लाल मेरी भंकस रोक सकता है?" मराठी में 'भंकस' का मतलब होता है पागलपंती या मस्ती, और श्रद्धा ने इसे पूरी तरह से निभाया भी।
नेटिजन्स और सेलेब्स की टूटी हंसी
वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा – "आपने साबित कर दिया कि आप शक्ति कपूर की बेटी हो!" तो वहीं, किसी ने कहा – "जितनी बार देखा, उतनी बार हंसी आई!" एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने कमेंट किया – "हाहाहा, वी लव यू!"
फैंस का कहना है कि श्रद्धा का ये वीडियो 'दिल पे चलाई छुरियां' को और भी ज्यादा फेमस बना देगा।
गाने का ट्रेंड में आना भी है दिलचस्प
1995 में आई फिल्म 'बेवफा सनम' का यह गाना इन दिनों इंस्टाग्राम पर ज़बरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है। इसका पूरा क्रेडिट जाता है राजू कलाकार को, जो पत्थरों की मदद से संगीत की धुन बनाकर इस गाने को गाते हैं। राजू का यह देसी टैलेंट सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुका है, और लोग उनके स्टाइल में रील बनाकर शेयर कर रहे हैं। श्रद्धा कपूर भी इसी ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं।
श्रद्धा का अपने पिता शक्ति कपूर को ट्रिब्यूट
वीडियो के साथ-साथ श्रद्धा ने अपने पिता शक्ति कपूर के साथ एक मजेदार इंस्टा स्टोरी भी शेयर की, जो फैंस को बेहद पसंद आई। यह पोस्ट श्रद्धा के फन-लविंग नेचर को दिखाती है, और यह भी साबित करती है कि वह रील्स की रानी क्यों मानी जाती हैं।