राज कुंद्रा की फिर बढ़ी मुश्किलें,
60 करोड़ की धोखाधड़ी का लगा आरोप
1 months ago
Written By: anjali
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला किसी फिल्म या निजी जिंदगी से जुड़ा नहीं, बल्कि करोड़ों की धोखाधड़ी का है। दोनों के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में एक बिजनेसमैन से 60.48 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।
मामला क्या है?
जानकारी के मुताबिक, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने यह केस दर्ज किया है। आरोप है कि शिल्पा और राज कुंद्रा ने एक बिजनेसमैन से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की, जो उनकी बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े लोन और निवेश डील का हिस्सा था। इस मामले में एक अज्ञात शख्स को भी आरोपी बनाया गया है।
वकील का बयान
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उनका कहना है कि इस मामले पर अक्टूबर 2024 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) पहले ही फैसला सुना चुका है और इसमें कोई आपराधिक पहलू नहीं है। पाटिल ने यह भी बताया कि उन्होंने EOW को सभी जरूरी दस्तावेज सौंप दिए हैं।
राज कुंद्रा का विवादों से पुराना नाता
राज कुंद्रा पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं, जिनमें सबसे चर्चित 2021 का पोर्नोग्राफी केस रहा। हालांकि, इस बार मामला सीधे तौर पर आर्थिक धोखाधड़ी और निवेश विवाद से जुड़ा है। फिलहाल, EOW इस मामले की जांच कर रही है और शिल्पा व राज कुंद्रा की ओर से आरोपों को नकारा गया है। आगे की कार्रवाई और जांच के नतीजे इस हाई-प्रोफाइल केस का अगला अध्याय तय करेंगे।