कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का हुआ निधन,
42 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया
1 months ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की चर्चित कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस का निधन हार्ट अटैक (कार्डिएक अरेस्ट) की वजह से हुआ।
पति ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल, लेकिन...
बताया जा रहा है कि जैसे ही शेफाली को अचानक हार्ट अटैक आया, उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत कूपर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि अब तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर
शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। फैंस और सेलेब्स को अब भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। सोशल मीडिया पर लगातार श्रद्धांजलि पोस्ट किए जा रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कूपर हॉस्पिटल के रिसेप्शनिस्ट ने उनके निधन की पुष्टि की है।
कौन थीं शेफाली जरीवाला?
शेफाली जरीवाला को लोग प्यार से ‘कांटा लगा गर्ल’ कहते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मशहूर म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से की थी, जो 2000 के दशक की सबसे चर्चित पॉप सॉन्ग में से एक बना। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार और सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी एक डांसर का किरदार निभाया था। शेफाली को साल 2019 में ‘बिग बॉस 13’ में भी देखा गया, जहां उन्होंने दमदार गेम खेला और लोगों का दिल जीत लिया। अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी और साफगोई के लिए उन्हें काफी पसंद किया गया।
सेलेब्स की श्रद्धांजलि
शेफाली के निधन पर कई सेलेब्स ने शोक जताया है। अली गोनी, राजीव अदातिया और मोनालिसा जैसे सितारों ने इंस्टाग्राम पर शेफाली की फोटो शेयर कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मोनालिसा ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्हें इस खबर पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा।