क्या खूबसूरती बरकरार रखना बना शेफाली की मौत का कारण
जाने क्या है पूरा सच
1 months ago
Written By: ANJALI
टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के असमय निधन की खबर ने फैंस, दोस्तों और इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। शुक्रवार रात कार्डियक अरेस्ट से उनका अचानक निधन हो गया, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। शेफाली, जो अपनी फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती थीं, उनकी मौत से न केवल दुख की लहर दौड़ गई है, बल्कि कई गंभीर सवाल भी उठ खड़े हुए हैं — खासकर एंटी-एजिंग दवाओं के प्रभाव को लेकर।
अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 जून की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उनके पति पराग त्यागी उन्हें तत्काल पास के अस्पताल लेकर भागे, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उनका निधन हो गया। जैसे ही यह खबर सामने आई, इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई।
एंटी-एजिंग दवाओं का संदेह, जांच में नया मोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली बीते 7–8 सालों से एंटी-एजिंग दवाओं का सेवन कर रही थीं। घटना वाले दिन दोपहर को उन्होंने एक एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया था, और उस दिन वह व्रत पर भी थीं क्योंकि घर में पूजा रखी गई थी। शुरुआती पुलिस जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह दवाएं कार्डियक अरेस्ट की वजह बन सकती हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। डॉक्टरों और मेडिकल एक्सपर्ट्स से राय ली जा रही है और इस एंगल को गंभीरता से जांचा जा रहा है।
पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक जांच जारी
शेफाली की ऑटोप्सी रिपोर्ट फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन शुरुआती तौर पर इसे 'नेचुरल डेथ' माना जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने शेफाली के अपार्टमेंट की गहन जांच की है और करीब 8 लोगों से पूछताछ की गई है, जिनमें घरेलू सहायक भी शामिल हैं। पुलिस की टीम हर संभावित कारण को खंगाल रही है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।
अंतिम विदाई में टूटा परिवार, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार शनिवार शाम मुंबई में किया गया। इस मौके पर उनके पति पराग त्यागी और मां गहरे सदमे में नजर आए। अंतिम यात्रा में शामिल हर शख्स की आंखें नम थीं और फिजाओं में सिर्फ शोक की गूंज थी। एक टैलेंटेड, एनर्जेटिक और फिटनेस आइकन की अचानक मौत ने न सिर्फ परिवार, बल्कि उनके फैंस को भी अंदर तक झकझोर दिया है।
फिटनेस के बावजूद हार्ट अरेस्ट क्यों?
शेफाली जैसी फिटनेस फोकस्ड सेलिब्रिटी की मौत ने ये सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या सिर्फ एक्सरसाइज और एक्टिव लाइफस्टाइल ही हार्ट हेल्थ की गारंटी है? क्या एंटी-एजिंग दवाओं का लंबे समय तक इस्तेमाल शरीर पर गंभीर असर डाल सकता है?इन सभी सवालों का जवाब मेडिकल रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा, लेकिन फिलहाल एक बात साफ है — हेल्दी दिखने वाला शरीर अंदर से क्या झेल रहा है, ये जानना जरूरी है।