थिएटर्स में रिलीज हुई मोहित शूरी की फिल्म,
क्या सैयारा बनेगी ब्लॉकबस्टर?
8 days ago
Written By: ANJALI
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी नई फिल्म सैयारा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने एडवांस बुकिंग में ही सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म में नए चेहरे अहान पांडे (अनन्या पांडे के कजिन और चंकी पांडे के भतीजे) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जबकि नायिका की भूमिका में अनीत पड्डा (जो सलाम वेंकी में दिख चुकी हैं) नजर आ रही हैं।
दर्शकों ने सराहा अहान पांडे का डेब्यू
फिल्म के पहले शो के बाद ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने लिखा –
"सैयारा इंटरवल: अहान पांडे की एंट्री कमाल की है! वो सहज, स्टाइलिश और संयमित हैं। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस शानदार है, हालांकि उनका एक्सेंट थोड़ा खटकता है। अनीत पड्डा बेहद क्यूट लग रही हैं। मोहित सूरी ने आशिकी 2 वाली जादुई निर्देशन वापस ला दी है!"
15 साल बाद आई ऐसी प्रेम कहानी
कई दर्शकों का कहना है कि सैयारा एक ऐसी रोमांटिक फिल्म है जो पिछले 15 सालों में बनी सबसे बेहतरीन प्रेम कहानियों में से एक है। एक यूजर ने लिखा –
"सैयारा जबरदस्त फिल्म है! बैकग्राउंड म्यूजिक, कहानी और निर्देशन सभी शानदार हैं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी – मेरे चार स्टार!"
क्या सैयारा बनेगी ब्लॉकबस्टर?
कुछ दर्शकों ने तो फिल्म को पहले दिन से ही हिट घोषित कर दिया है। एक यूजर ने कहा –
*"सैयारा रिव्यू – 100% ब्लॉकबस्टर! यह इमोशनल रोमांटिक फिल्म है जो दिल को छू लेती है। मोहित सूरी रोमांस के बादशाह हैं, और अहान-अनीत की जोड़ी ने कमाल कर दिया!"*
थिएटर्स हुए हाउसफुल
फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मॉर्निंग शो में ही थिएटर पूरे भरे हुए हैं। एक यूजर ने सिनेमा हॉल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – "अगर मॉर्निंग शो का ये हाल है, तो इवनिंग में क्या होगा?" सैयारा फिल्म ने अपने मजबूत कहानी, बेहतरीन संगीत और अहान पांडे के शानदार डेब्यू के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है। अगर यही ट्रेंड चलता रहा, तो यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है!