दिग्गज एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन,
बॉलीवुड में छाई शोक की लहर
1 days ago Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर आई है। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 2:30 बजे अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हो पाया। उनके मैनेजर ने इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सतीश शाह का पार्थिव शरीर फिलहाल मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में रखा गया है और अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जताया शोक सतीश शाह के निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है। फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखते हुए कहा“यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और शानदार एक्टर सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। वह किडनी फेल होने के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गए। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। हमारी इंडस्ट्री ने आज एक रत्न खो दिया है। ॐ शांति। अशोक पंडित के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज़ लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हर कोई सतीश शाह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।
पांच दशक लंबा शानदार करियर सतीश शाह का फिल्मी करियर लगभग 50 साल का रहा। उन्होंने 1970 में फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह एक के बाद एक यादगार किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाते गए। उन्होंने न केवल कमर्शियल फिल्मों, बल्कि आर्ट सिनेमा में भी शानदार अभिनय किया। उनकी यादगार फिल्मों में ‘जाने भी दो यारो’, ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘कभी हां कभी ना’, और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
‘जाने भी दो यारो’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से मिली अमर पहचान सतीश शाह को असली पहचान 1983 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ से मिली। इस फिल्म में उनके कॉमिक टाइमिंग और नेचुरल एक्टिंग की आज भी मिसाल दी जाती है। टीवी की दुनिया में उनका किरदार ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के इंद्रवदन साराभाई के रूप में आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। इस शो के जरिए वह हर घर का हिस्सा बन गए।
फैंस बोले बचपन की यादों का हिस्सा चला गया सतीश शाह के निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। फैंस ने लिखा, “एक ऐसा कलाकार चला गया जिसने हर चेहरे पर मुस्कान दी।” कई लोगों ने कहा कि सतीश शाह सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि हमारे बचपन की यादों का हिस्सा थे। उनके सरल स्वभाव, हंसी-मजाक और दिल छू लेने वाले अभिनय ने उन्हें अमर बना दिया।
एक मुस्कान छोड़ गए पीछे सतीश शाह ने अपने करियर में सैकड़ों किरदार निभाए, लेकिन हर बार दर्शकों को कुछ नया दिया। चाहे हास्य भूमिका हो या भावनात्मक दृश्य उन्होंने हर बार दिल जीत लिया। आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी मुस्कान, संवाद और अभिनय हमेशा यादों में जिंदा रहेंगे।