दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 ने पहले दिन की इतनी कमाई,
पाकिस्तान में की बंपर कमाई
1 months ago
Written By: ANJALI
दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर स्टारर सरदार जी 3 इन दिनों चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। जहां एक ओर फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग करते हुए पंजाबी सिनेमा के लिए नया रिकॉर्ड बनाया है, वहीं दूसरी ओर भारत में यह फिल्म विवादों के चलते रिलीज नहीं हो सकी है।
ओवरसीज में शानदार ओपनिंग
सरदार जी 3 ने 27 जून को ओवरसीज में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। पहले दिन फिल्म ने ₹4.32 करोड़ की ग्रॉस कमाई की, जो किसी भी पंजाबी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है। यह फिल्म अब ओवरसीज में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है।
पाकिस्तान में भी बना रिकॉर्ड
पाकिस्तान में भी सरदार जी 3 को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई करके वहां भी रिकॉर्ड बना लिया है। यह आंकड़ा पाकिस्तानी सिनेमा में किसी पंजाबी फिल्म के लिए पहली बार देखा गया है।
भारत में रिलीज पर विवाद
जहां इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म की धूम मची हुई है, वहीं भारत में इसे लेकर घमासान मचा हुआ है। सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भारत में लंबे समय से पाकिस्तानी कलाकारों पर अनौपचारिक बैन लागू है, खासकर उरी और पुलवामा जैसे आतंकी हमलों के बाद। इसी बैन के चलते फिल्म को भारत में थिएटर रिलीज नहीं मिल पाई।
ट्रेलर नहीं, गाने यूट्यूब पर
इस विवाद के चलते फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर भारत में रिलीज नहीं किया गया, हालांकि इसके गाने यूट्यूब पर उपलब्ध हैं। सोशल मीडिया पर भी हानिया आमिर के अकाउंट्स भारत में बैन हैं, जिससे फैंस को फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी जानकारी सीधे तौर पर नहीं मिल पा रही है।
क्या कहती है इंडस्ट्री?
फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि सरदार जी 3 की ओवरसीज सफलता ने यह साबित कर दिया है कि कंटेंट अच्छा हो तो दर्शक बॉर्डर नहीं देखते। लेकिन भारत में रिलीज न हो पाना एक बड़ा नुकसान भी है, खासकर तब जब दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग इतनी विशाल हो।