दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 पर क्यों भड़के फैंस,
यूट्यूब से क्यों गायब हुआ ट्रेलर
1 months ago
Written By: ANJALI
दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए बड़ी खबर! लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, लेकिन इसके साथ ही एक ऐसा झटका लगा है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों को देखकर फैंस हैरान हैं। भारत सरकार के नियमों के मुताबिक, पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों पर प्रतिबंध है, जिसकी वजह से 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं होगी!
क्या है पूरा मामला?
हानिया आमिर के साथ और कौन-कौन? ट्रेलर में नासिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी सितारे भी नजर आए हैं। भारत सरकार ने 2019 के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। इस वजह से फिल्म भारत में बैन हो गई है, लेकिन 27 जून को विदेशों में रिलीज होगी।
दिलजीत के फैंस को झटका
फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं, लेकिन दिलजीत ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फैंस अब सोशल मीडिया पर #ReleaseSardaarJi3InIndia ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त कॉम्बो देखने को मिलेगा। औऱ दिलजीत भी काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे है।
क्या अब फिल्म भारत में कभी रिलीज होगी?
वहीं अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या यह फिल्म भारत में रिलीज होगी तो आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग बैन से पहले पूरी हो चुकी थी, इसलिए निर्माताओं ने इसे ओवरसीज मार्केट में रिलीज करने का फैसला किया। अगर सरकार की गाइडलाइन्स में कोई बदलाव आता है, तो शायद भविष्य में फिल्म भारत में भी दिखाई जा सके। वहीं दिलजीत के कुछ फैंस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज को कास्ट करने से नाराजगी जता रहे हैं। वहीं, कई फैंस का कहना है कि "आर्ट की कोई सीमा नहीं होती" और फिल्म को भारत में भी रिलीज किया जाना चाहिए।
'सरदार जी 3' का ट्रेलर देखकर फैंस एक बार तो खुश हुए, लेकिन फिल्म के भारत में बैन होने की खबर ने उन्हें निराश कर दिया। अब देखना यह है कि क्या कभी यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों तक पहुंच पाएगी या फिर दिलजीत के फैंस को OTT या पाइरेसी का सहारा लेना पड़ेगा?