जेल में इस तरह से कमाते थे संजय दत्त पैसे,
खुद किया खुलासा
2 days ago
Written By: ANJALI
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार संजय दत्त ने अपने करियर में जितनी शोहरत पाई, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उतार-चढ़ाव से भरी रही। 1993 मुंबई बम धमाकों से जुड़े आर्म्स एक्ट केस में उन्हें कई बार जेल की सजा काटनी पड़ी और करीब 5 साल तक जेल में रहना पड़ा। हालांकि, इस दौरान संजय दत्त ने जिंदगी को नए नजरिए से जीना सीखा और जेल के भीतर भी खुद को व्यस्त और प्रोडक्टिव बनाए रखा।
जेल में बढ़ईगीरी कर कमाए पैसे
संजय दत्त ने हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर अपने जेल के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि जेल में उन्होंने बढ़ईगीरी जैसे काम किए और इसके बदले उन्हें मजदूरी भी मिलती थी। कुर्सियां बनाना, पेपर बैग्स तैयार करना—इन कामों से उन्हें छोटी-छोटी तनख्वाह मिलती थी, जिसे वह अपनी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करते थे।
Radio YCP FM और थिएटर कंपनी की शुरुआत
जेल में रहते हुए संजय दत्त ने सिर्फ काम ही नहीं सीखा बल्कि रचनात्मक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। उन्होंने Radio YCP FM नाम से एक रेडियो चैनल बनाया था। इसके साथ ही उन्होंने जेल में एक ड्रामा कंपनी भी शुरू की, जहां वह डायरेक्टर की भूमिका निभाते थे और कैदी विभिन्न नाटक करते थे।
जेल का डरावना किस्सा
संजय दत्त ने जेल के दिनों का एक वाकया भी साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार जब वह अपनी दाढ़ी बनवा रहे थे, तब उन्होंने नाई से उसकी सजा के बारे में पूछा। उस शख्स ने बताया कि वह 15 साल से जेल में डबल मर्डर के केस में बंद है। यह सुनकर संजय दत्त हक्के-बक्के रह गए थे। संजय दत्त का जेल का सफर उनके लिए कठिन जरूर रहा, लेकिन वहीं से उन्होंने मेहनत, धैर्य और आत्म-अनुशासन जैसे कई सबक भी सीखे। आज भी जब वह इन किस्सों को सुनाते हैं, तो यह दर्शाता है कि कैसे उन्होंने मुश्किल वक्त को सीखने और खुद को बेहतर बनाने के मौके में बदल दिया।