‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड प्रीमियर में सलमान ने किया खुलासा,
कहा - "मुझे सच्चा प्यार हुआ ही नहीं है अब तक"
1 months ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान हमेशा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। संगीता बिजलानी के साथ उनके शुरुआती रिश्ते से लेकर सोमी अली और कैटरीना कैफ तक, सलमान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की। हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
तान्या मित्तल के साथ बातचीत
शो के दौरान सलमान ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल का स्वागत किया। तान्या मिस एशिया 2018 रह चुकी हैं। जब सलमान ने उनसे उनकी पसंदीदा फिल्म पूछी तो तान्या ने तुरंत ‘प्रेम रतन धन पायो’ का नाम लिया। इसके बाद तान्या ने सलमान से निजी सवाल पूछ डाला — "क्या सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रह जाता है?" सलमान ने थोड़ी देर रुककर मुस्कुराते हुए जवाब दिया —"मुझे सच्चा प्यार हुआ ही नहीं है अब तक।" उनके इस जवाब से मंच पर कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया, लेकिन फिर जोरदार ठहाकों से माहौल हल्का हो गया।
सलमान का यह बयान क्यों बना चर्चा का विषय?
सलमान खान का यह मजाकिया अंदाज वाला जवाब एक बार फिर उनकी लव लाइफ पर चर्चाओं को हवा दे गया है। उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग अब अटकलें लगा रहे हैं कि क्या सचमुच सलमान को अब तक सच्चा प्यार नहीं मिला, या फिर वह इसे मजाक में टाल गए।
नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान
पर्सनल लाइफ के साथ-साथ सलमान अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं। वह जल्द ही अपूर्व लखिया के निर्देशन में बन रही वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में शुरू हो चुकी है। इसमें अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की कहानी साल 2020 में गलवान घाटी में हुई सच्ची घटना पर आधारित है।