20 साल बाद खुला सलमान खान का यह राज,
इस इंसान से था इंस्पॉयर
1 months ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान का हर लुक फैंस के लिए ट्रेंडसेटर बन जाता है। चाहे वह 'तेरे नाम' का लंबे बालों वाला रोमांटिक अवतार हो या 'दबंग' का पुलिस वर्दी वाला स्टाइल। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके सबसे आइकॉनिक लुक्स में से एक—2003 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेरे नाम' का हेयरस्टाइल—किससे प्रेरित था? जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे!
कपिल शर्मा के शो में हुआ खुलासा
नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान ने यह राज खोला। शो में उन्होंने बताया कि 'तेरे नाम' के उनके किरदार राधे मोहन का हेयरस्टाइल भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित था! सलमान ने कहा, "ये जो 'तेरे नाम' का लुक है, वो असल में डॉ. कलाम साहब से प्रेरित था। उस वक्त राहुल रॉय का भी ऐसा ही हेयरस्टाइल चल रहा था। मुझे लगा कि छोटे शहर के हीरो का लुक सिंपल और लंबे बालों वाला होना चाहिए। पुराने जमाने के हीरो भी ऐसे ही दिखते थे।"
क्यों बना ट्रेंड?
'तेरे नाम' रिलीज होने के बाद सलमान का यह हेयरस्टाइल पूरे देश में क्रेज बन गया। युवाओं ने इसे अपनाया और हजारों फैंस ने सैलून में जाकर "भाईजान वाला कट" करवाया। यहां तक कि आज भी कई लोग इस स्टाइल को रॉक करते हैं! इस हेयरस्टाइल मे लोगों के मन में काफी क्रेज पैदा कर दिया था।
आमिर-गौरी के रिश्ते पर भी चुटकी
शो के दौरान जब कपिल ने आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के रिश्ते का जिक्र किया, तो सलमान ने हंसते हुए कहा, "आमिर तो परफेक्शनिस्ट हैं। जब तक शादी को भी परफेक्ट नहीं बना लेंगे..." इस पर स्टूडियो में मौजूद सभी जोर से हंस पड़े। एपिसोड का समापन सलमान और कपिल के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या' के मशहूर गाने 'ओ ओ जाने जाना' की धुन पर हुआ। दर्शकों के लिए यह पल किसी नॉस्टैल्जिक ट्रीट से कम नहीं था!