सलमान खान ने क्यों छोड़ा बीफ-पोर्क, 2018 में किया था बड़ा खुलासा,
गाय और हिंदुस्तान का दिल छू लेने वाला जिक्र
5 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Salman Khan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान सिर्फ अपनी फिल्मों ही नहीं, बल्कि अपनी साफ-साफ बातें कहने की आदत के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उनके पिता और दिग्गज लेखक सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके घर में बीफ नहीं बनाया जाता और उन्होंने पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीफ हराम है। इसके बाद सलमान खान का 2018 का एक पुराना बयान एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बयान में उन्होंने साफ किया था कि वह बीफ और पोर्क को हाथ तक नहीं लगाते।
2018 में किया था खुलासा
7 साल पहले आप की अदालत में सलमान खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों के साथ अपनी खान-पान की आदतों पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, मैं सब कुछ खाता हूं, बस बीफ और पोर्क नहीं खाता। इसके पीछे उन्होंने धार्मिक और पारिवारिक कारण बताए। सलमान ने कहा था, गाय हमारी भी माता है। मैं मानता हूं कि वो मेरी मां है, क्योंकि मेरी मां हिंदू हैं। मेरे पिता मुस्लिम हैं और मेरी दूसरी मां हेलेन क्रिश्चियन हैं। हम पूरा हिंदुस्तान हैं। उनकी यह बात उस समय लोगों को काफी पसंद आई थी और अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पिता सलीम खान के विचारों से मेल
सलमान खान का यह बयान उनके पिता सलीम खान की सोच से मिलता-जुलता है। सलीम खान ने भी हाल ही में कहा था कि मुसलमान होने के बाद भी उनके घर में बीफ नहीं बनाया जाता। उन्होंने यह भी कहा था कि पैगंबर मोहम्मद ने गाय को नुकसान न पहुंचाने की शिक्षा दी है। इस तरह खान परिवार ने अपनी मान्यताओं और विचारों को साफ तरीके से सबके सामने रखा है।
बैटल ऑफ गलवान’ से जुड़ी बड़ी उम्मीदें
सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर भी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म साल 2020 के जून महीने की उन असली घटनाओं पर आधारित है, जब गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। पहली बार सलमान खान भारतीय सेना और सीमा पर हुए संघर्ष को सीधे पर्दे पर उतारेंगे। फिल्म की शूटिंग लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर होगी। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में होंगी। वहीं जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाएंगे। इससे पहले सलमान खान भारत, टाइगर जिंदा है और एक था टाइगर जैसी फिल्मों में राष्ट्रवादी भूमिकाएं निभा चुके हैं, लेकिन बैटल ऑफ गलवान को उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक माना जा रहा है।