Riya Chakraborty: एक इल्जाम ने खत्म कर दिया था इस एक्ट्रेस का करियर,
कोर्ट से मिली क्लीनचीट के बाद किया धांसू कमबैक
1 months ago
Written By: ANJALI
"वक्त चाहे कितना भी कठिन क्यों न हो, हिम्मत और हौसले से हर तूफान पार किया जा सकता है।" रिया चक्रवर्ती एक ऐसा नाम है जिसने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल विवादों की वजह से लाइमलाइट में रहीं। जलेबी, सोनाली केबल और मेरे डैड की मारूती जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं रिया ने एक वक्त पर promising करियर की शुरुआत की थी। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते और उनके निधन के बाद शुरू हुआ विवाद रिया की जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख गया।
विवादों में घिरी रहीं रिया
सुशांत के निधन के बाद रिया पर कई गंभीर आरोप लगे। सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही ड्रग्स केस की जांच, जिसमें रिया को जेल भी जाना पड़ा। उन्होंने 27 दिन जेल में बिताए और फिर उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया। लेकिन इस मुश्किल समय ने रिया की प्रोफेशनल लाइफ पर गहरा असर डाला।
"मेरा करियर बर्बाद हो गया था" – रिया
CNBC TV18 को दिए एक इंटरव्यू में रिया ने अपने उस दौर के बारे में बात की जब उन्हें इंडस्ट्री से लगभग बाहर कर दिया गया था। उन्होंने कहा,
"मुझे एक्टिंग काम मिलना बंद हो गया था। मेरा और मेरे भाई का करियर उस वक्त पूरी तरह खत्म हो गया था। मेरे भाई को भी कॉर्पोरेट में काम नहीं मिल रहा था, क्योंकि कोई भी ऐसे इंसान को हायर नहीं करना चाहता जो मीडिया में कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहा हो।"
बिजनेस के जरिए नई शुरुआत
हालांकि, रिया और उनके भाई शौविक ने हार मानने की बजाय नया रास्ता चुना। दोनों ने मिलकर Chapter 2 नाम से एक स्ट्रीटवियर क्लोदिंग ब्रांड की शुरुआत की। रिपोर्ट्स की मानें तो इस ब्रांड की वैल्यू फिलहाल 38 से 40 करोड़ रुपये के बीच है। रिया ने हाल ही में इस ब्रांड का स्टोर भी लॉन्च किया, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। सोशल मीडिया पर इस लॉन्च की काफी चर्चा रही, जिसने दिखा दिया कि रिया अब अपने दम पर एक बार फिर आगे बढ़ रही हैं।
फिर से चमकने की कोशिश
रिया सिर्फ बिजनेस तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने MTV Roadies में गैंग लीडर बनकर वापसी भी की। यह उनकी रीब्रांडिंग का हिस्सा था, जहां उन्होंने खुद को एक मजबूत और आत्मनिर्भर महिला के रूप में पेश किया।