भाषा विवाद पर रेणुका शहाणे ने भी की टिप्पणी,
बोली भाषा पुल्लिंग-स्त्रीलिंग नहीं, रेस्पेक्ट की चीज़ है!
8 days ago
Written By: ANJALI
महाराष्ट्र का हॉट-हॉट भाषा वार अब बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन्स से और भी ज्यादा स्पाइसी हो गया है! अब इस मुद्दे पर 'हम आपके हैं कौन' फेम रेणुका शहाणे ने अपना पीस ड्रॉप किया है - और उनका टेक बिल्कुल #NoFilter, #Relatable और #Slay है!
"भाषा पुल्लिंग-स्त्रीलिंग नहीं, रेस्पेक्ट की चीज़ है!"
पॉडकास्ट में शहाणे ने कहा, "मराठी हो या हिंदी, भाषा को लेकर गेटवेकीपिंग और टॉक्सिक फैनवार जैसा बर्ताव सही नहीं। हां, जहां रहें वहां की भाषा-संस्कृति का रेस्पेक्ट करो, लेकिन थप्पड़ मारकर 'लैंग्वेज पुलिसिंग' करना? बिग नो!" उन्होंने आगे कहा, "मैं खुद मराठी परिवार से हूं, लेकिन मेरा मानना है कि भाषा कनेक्ट करने का टूल है, डिवाइड करने का नहीं।"
इन सेलेब्स ने भी किया रिएक्ट
वहीं भाषा विवाद पर रेणुका के अलावा भी कई सेलेब्स रिएक्ट कर चुके है। जिनमें अजय देवगन, आर. माधवन और उदित नारायण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमने "मराठी गाने भी गाए हैं, भाषा बैरियर नहीं होनी चाहिए।"