बड़े पर्दे पर छाने को तैयार है रणवीर सिंह,
साल के अंत में होगी रिलीज
20 days ago
Written By: ANJALI
रणवीर सिंह के फैंस के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद रणवीर एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपने लीड रोल में लौटने जा रहे हैं — और इस बार वो किसी हल्की-फुल्की कहानी के साथ नहीं, बल्कि एक जबरदस्त और पावर-पैक्ड फिल्म धुरंधर में नजर आएंगे। पिछले दो सालों में रणवीर को सिर्फ सिंघम अगेन जैसे फिल्मों में कैमियो करते देखा गया था, लेकिन धुरंधर से वह एक बार फिर अपनी पुरानी रंगत और एनर्जी में नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल ही बता देता है कि इसमें एक्शन, इमोशन और हाई इंटेंस ड्रामा भरपूर होने वाला है।
रणवीर सिंह और आदित्य की जोड़ी मचायेगी धमाल
फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं आदित्य धर, जिन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। आदित्य करीब 6 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं, और इस बार उनका साथ दे रहे हैं रणवीर सिंह जैसे दमदार कलाकार। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट दे सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर की लगभग पूरी शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब सिर्फ 25 दिन की शूटिंग शेष है। इसके बाद सितंबर के अंत तक फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में चली जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ सीन्स की एडिटिंग पहले ही की जा चुकी है और बाकी एडिटिंग अक्टूबर के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।
.JPG)
इस साल के अंत में होगी रिलीज
फिल्म की मार्केटिंग दिवाली के आसपास शुरू होगी, और अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो धुरंधर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि, मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। फैंस अब रणवीर के इस नए अवतार और आदित्य धर की निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं। अब देखना ये होगा कि क्या 'धुरंधर' वाकई इस साल के अंत में बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा तूफान लेकर आएगी।