Big Boss 19 में जाने को लेकर क्या बोले राम कपूर,
पढ़ें पूरी खबर
20 days ago
Written By: ANJALI
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रहे भद्दे कमेंट्स और बिग बॉस में उनकी एंट्री की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन अब खुद राम कपूर ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
Big Boss में जाने को लेकर क्या बोले राम कपूर
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "मैं कभी भी बिग बॉस में नहीं जाऊंगा। भले ही वो मुझे 20 करोड़ रुपए दें। क्योंकि इस तरह का शो मेरे लिए नहीं है।" राम कपूर ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका इरादा शो को नीचा दिखाने का नहीं है। उन्होंने कहा, "इसका मतलब यह नहीं है कि ये एक बुरा शो है। मुझे पता है कि यह एक कामयाब शो है। मेरा मतलब है कि मैं खुद को एक एक्टर मानता हूं।"
उन्होंने आगे कहा कि रियलिटी शोज़ में असली स्किल्स की बजाय लोगों की निजी जिंदगी में ताक-झांक ज्यादा होती है, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है। "ऐसे शो सक्सेसफुल होते हुए भी ताक-झांक ज्यादा करने के बारे में होते हैं। चाहे बिग बॉस हो या कोई और रियलिटी शो। कोई रियल स्किल नहीं दिखाई जाती। ये ठीक है, लेकिन मैं इससे सहज नहीं हूं। मैं बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं बिग बॉस के लिए सबसे बुरा फिट हूं," उन्होंने साफ शब्दों में कहा।
इस बार खास होने वाला है सीजन
गौरतलब है कि बिग बॉस का 19वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। शो की कास्टिंग प्रक्रिया चल रही है और इस बार की थीम "रिवाइंड" होने वाली है। पिछली बार की तरह इस सीजन में भी सीक्रेट रूम का रोमांच देखने को मिलेगा। राम कपूर के इस बयान से यह तो साफ हो गया है कि वह अपनी प्राइवेसी और एक्टिंग को लेकर बेहद गंभीर हैं और किसी भी कीमत पर ऐसी रियलिटी का हिस्सा नहीं बनना चाहते, जो उनके निजी स्वभाव से मेल नहीं खाता।