राजकुमार राव की "मालिक" का ट्रेलर आउट,
खूंखार अवतार में दिखा एक्टर का लुक
24 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अब तक अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते रहे हैं। ‘स्त्री’ के भोले-भाले विक्की के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले राजकुमार अब पूरी तरह बदले हुए अंदाज़ में लौटे हैं – इस बार वो मालिक बनकर शहर में दहशत फैलाने आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर 1 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुका है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत एक्शन से होती है – एक घायल और गुस्से से भरा राजकुमार राव दिखता है, जो कहता है कि वो जन्म से नहीं, किस्मत से मालिक बनेगा। कहानी एक मजबूर बाप के बेटे की है, जो हालातों से लड़ते-लड़ते खुद को ताकतवर बनाता है और सत्ता की भूख उसे क्राइम की दुनिया तक ले जाती है। 2 मिनट 40 सेकंड के इस ट्रेलर में भरपूर एक्शन, खून-खराबा और दमदार डायलॉग्स हैं, जो फिल्म को मसालेदार बनाते हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी। वहीं, सौरभ शुक्ला इस बार खतरनाक विलेन की भूमिका में हैं, जिनके साथ राजकुमार की भिड़ंत फिल्म का क्लाइमैक्स तय करेगी। इसके अलावा अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, ऋषि राज भसीन और अनिल झमझम जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म के ट्रेलर का कैप्शन ही कहानी का सार बयां कर देता है – “जन्म से नहीं, किस्मत से बनेगा मजबूर बाप का मजबूत बेटा। मालिक।” यही लाइन फिल्म के इमोशन और ग्रिट को दर्शाती है। ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, और अगर ट्रेलर कोई संकेत है, तो ये फिल्म राजकुमार राव के करियर की सबसे इंटेंस और पावरफुल फिल्म हो सकती है।