भाषा विवाद को लेकर बोले आर माधवन,
मुझे कभी किसी भाषा से दिक्कत नहीं हुई
13 days ago
Written By: ANJALI
महाराष्ट्र में इन दिनों हिंदी और मराठी भाषा को लेकर बहस छिड़ी हुई है। “महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलना पड़ेगा” जैसे नारों ने इस विवाद को और हवा दे दी है। इस मुद्दे पर कई सेलेब्स अपनी राय रख चुके हैं, जिनमें अब अभिनेता आर माधवन का नाम भी जुड़ गया है।
आर माधवन का संतुलित बयान
अपनी नई ओटीटी फिल्म आप जैसा कोई के प्रमोशन के दौरान माधवन से इस विवाद पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा,“मुझे कभी किसी भाषा से दिक्कत नहीं हुई। मैं तमिल और हिंदी के साथ-साथ मराठी भी अच्छे से बोलता हूं। कोल्हापुर में पढ़ाई के दौरान मैंने मराठी सीखी।” उन्होंने किसी एक भाषा का समर्थन नहीं किया बल्कि कहा कि उन्हें भाषा से नहीं, इंसान की भावना से जुड़ाव होता है।
सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं
माधवन से पहले अजय देवगन और उदित नारायण भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुके हैं। अजय देवगन ने संतुलित विचार दिए थे जबकि उदित नारायण ने मराठी के पक्ष में खुलकर बयान दिया है। आर माधवन ने भाषा विवाद पर बेहद समझदारी से जवाब देते हुए सभी भाषाओं को समान सम्मान देने की बात कही। उनका मानना है कि भाषा से नहीं, इंसान की भावना से जुड़ना चाहिए।