पति निक संग प्रियंका ने मनाया अमेरिकी इंडिपेंडेंस डे,
इंटरनेट पर शेयर की फोटो
21 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों निजी और प्रोफेशनल दोनों ही ज़िंदगी को बैलेंस करते हुए सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में प्रियंका ने अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) धूमधाम से मनाया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की।

निक के शो में शामिल होकर किया सेलीब्रेट
प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में हुए निक जोनस के लाइव म्यूज़िक शो में हिस्सा लिया और वहां की खूबसूरत यादें इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर साझा कीं। शेयर किए गए वीडियो में निक का स्टेज पर परफॉर्मेंस, केविन जोनस के साथ की जुगलबंदी और शानदार आतिशबाज़ी ने फैंस को रोमांचित कर दिया। भीड़ का जोश और प्रियंका की खुशी इस खास मौके को और भी खास बना रही थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “Happy Independence Day everyone!”
विंबलडन में भी दिखा प्रियंका-निक का जलवा
अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रियंका और निक लंदन में आयोजित विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का भी हिस्सा बने। प्रियंका ने वहां से एक वीडियो और निक की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की, जबकि निक ने भी रॉयल बॉक्स में शामिल होने के लिए मिले ऑफिशियल इनविटेशन को दिखाया। खास बात यह रही कि इस इवेंट में प्रियंका की अपकमिंग फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के को-एक्टर्स – जॉन सीना, ओलिविया रोड्रिगो, लुई पार्टिज और शे शरियतजादे भी नज़र आए।
‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में एक्शन और कॉमेडी की तड़का
2 जुलाई को रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘Heads of State’ भी इन दिनों काफी चर्चा में है। प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म में प्रियंका एक स्मार्ट और तेज-तर्रार एजेंट नोएल बिसेट के किरदार में नज़र आ रही हैं।
फिल्म में उनका किरदार अमेरिका के राष्ट्रपति विल डेरिंगर (जॉन सीना) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क (इद्रिस एल्बा) की सुरक्षा में लगा है। यह फिल्म राजनीतिक साजिशों, हाई-वोल्टेज एक्शन और ह्यूमर से भरपूर है। इसका निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया है और इसमें कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड, स्टीफन रूट, पैडी कॉन्सिडाइन और सारा नाइल्स जैसे सितारे भी हैं।
प्रियंका चोपड़ा जहां एक ओर ग्लैमर और स्टाइल के साथ अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनके प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स भी फैंस के बीच खूब चर्चा बटोर रहे हैं। ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की रिलीज़ ने उनके एक्शन अवतार को फिर से लाइमलाइट में ला दिया है। प्रियंका एक बार फिर साबित कर रही हैं कि वे ग्लोबल स्टार क्यों कहलाती हैं।