प्रयागराज में 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग के दौरान हंगामा,
आयुष्मान-सारा के सेट पर मचा बवाल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Pati Patni Aur Woh 2: अभिनेता आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रही है। इसी बीच सेट पर मारपीट की घटना सामने आई, जिससे शूटिंग रुक गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना 27 अगस्त को हुई और 28 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई गई। एक शख्स ने क्रू सदस्य पर हमला किया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मेराज अली के रूप में हुई है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिल्म निर्माताओं की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
थॉर्नहिल रोड पर चल रही थी शूटिंग
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शहर) अभिजीत कुमार ने बताया कि थॉर्नहिल रोड पर फिल्म की शूटिंग के दौरान एक कार सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था। वायरल वीडियो में दिखता है कि दो स्थानीय लोग एक क्रू सदस्य के पास आते हैं। पहले बहस होती है, फिर मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कुछ अन्य लोग झड़प में शामिल हो गए और लड़ाई शुरू हो गई। पुलिस का कहना है कि वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।
आरोपी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज; कारणों की पड़ताल
मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने 28 अगस्त को एफआईआर दर्ज की और मेराज अली को हिरासत में लिया। पूछताछ जारी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि झगड़ा किस वजह से भड़का ट्रैफिक बाधा, सेट की बैरिकेडिंग या किसी अन्य गलतफहमी के कारण। पुलिस ने कहा कि क्रू सदस्यों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही, वायरल वीडियो और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है, जिससे जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान और मजबूत हो सके।
शूटिंग पर असर, फिल्म की टीम से बयान का इंतजार
घटना के बाद सेट पर कुछ समय के लिए शूटिंग बाधित रही। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है ताकि आगे ऐसी स्थिति न बने। फिल्म पति पत्नी और वो 2 वर्ष 2019 में आई पति पत्नी और वो का सीक्वल है। इस बार आयुष्मान खुराना ने कार्तिक आर्यन की जगह ली है, जबकि सारा अली खान और वामीका गब्बी उनकी को-स्टार होंगी। टीम की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है। पुलिस ने अपील की है कि बिना पुष्टि के अफवाहें न फैलाएं और जांच में सहयोग करें।