कड़ी टक्कर के बीच रिलीज हुई ‘परम सुंदरी’
ओपनिंग डे पर इतनी की कमाई
1 months ago
Written By: ANJALI
हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ से लेकर हाल ही में ओटीटी पर आई ‘तेहरान’ तक, मैडॉक फिल्म्स लगातार अलग-अलग जॉनर की फिल्में दर्शकों के सामने ला रहा है। अब यह प्रोडक्शन हाउस एक बार फिर रोमांटिक-ड्रामा लेकर आया है। 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘परम सुंदरी’ में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आई है।
कड़ी टक्कर के बीच रिलीज
फिल्म का मुकाबला इस समय बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद ‘वश लेवल 2’, ‘कुली’, ‘वॉर 2’, ‘हृदयपूर्वम’ और ‘लोकाह’ जैसी फिल्मों से हो रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस नई लवस्टोरी को कितना पसंद करते हैं।
ओपनिंग डे कलेक्शन
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ ने ओपनिंग डे पर शाम 6:15 बजे तक 3.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह आंकड़ा अभी शुरुआती है और फाइनल रिपोर्ट आने तक इसमें बदलाव हो सकता है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिकॉर्ड्स पर भारी
ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में फिल्म ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें ‘जबरिया जोड़ी’ (2.70 करोड़), ‘अ जेंटलमैन’ (4.04 करोड़), ‘इत्तेफाक’ (4.05 करोड़), ‘योद्धा’ (4.25 करोड़) और ‘हंसी तो फंसी’ (4.65 करोड़) शामिल हैं। शुरुआती रफ्तार को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का कलेक्शन जल्द ही उनकी ‘बार बार देखो’ (6.81 करोड़) और ‘कपूर एंड सन्स’ (6.85 करोड़) के करीब पहुंच सकता है।
बजट और डायरेक्शन
‘परम सुंदरी’ को 40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। कहानी एक नॉर्थ इंडियन लड़के और साउथ इंडियन लड़की की रोमांटिक जर्नी पर आधारित है।