रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शुरु हुई एडवांस बुकिंग,
बी-टाउन की नई जोड़ी पर सबकी है नजरें
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ अब सिर्फ दो दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है और शुरुआती रिस्पॉन्स देखकर माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग कर सकती है।
24 घंटे में 10 हजार टिकट बिके
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ ने एडवांस बुकिंग के पहले 24 घंटों में लगभग 10 हजार टिकट बेच डाले हैं। ट्रेलर को दर्शकों से मिले अच्छे रिस्पॉन्स का असर बुकिंग पर साफ दिख रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म का पहला दिन लगभग ₹10 करोड़ की ओपनिंग के साथ हो सकता है।
रिलीज से पहले बढ़ सकता है कलेक्शन
फिल्म की रिलीज में अभी दो दिन बाकी हैं। ऐसे में टिकटों की बुकिंग और तेज होने की संभावना है। अगर शुरुआती रफ्तार इसी तरह बनी रही तो ‘परम सुंदरी’ डबल डिजिट में ओपनिंग करते हुए निर्माताओं का बजट निकाल सकती है।
CBFC ने दी U/A 13+ रेटिंग
सेंसर बोर्ड (CBFC) ने ‘परम सुंदरी’ को U/A 13+ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। खास बात यह है कि फिल्म पर कोई कट नहीं लगाया गया है। हालांकि कुछ शब्दों जैसे ब्लडी, फादर और चर्च को म्यूट करने के निर्देश दिए गए हैं।
नई जोड़ी पर नजरें
परम सुंदरी’ में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फ्रेश जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर यह जोड़ी कितना धमाल मचाती है।