एयरपोर्ट पर रोती दिखीं नोरा फतेही,
फैंस हुए परेशान
19 days ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड की 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही इस बार अपने ग्लैमरस अंदाज़ या धमाकेदार डांस मूव्स की वजह से नहीं, बल्कि अपने आंसुओं के चलते सुर्खियों में हैं। रविवार की शाम मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त हलचल मच गई जब ब्लैक आउटफिट में बेहद इमोशनल दिख रहीं नोरा फतेही को कैमरों ने कैप्चर किया।
एयरपोर्ट पर रोती दिखी नोरा
नोरा का चेहरा उदासी में डूबा हुआ था, आंखों से बहते आंसू और बार-बार उन्हें पोछने की कोशिश करतीं नोरा एक पल के लिए भी सामान्य नहीं लग रही थीं। ऐसा लग रहा था मानो वो किसी बेहद निजी दुख से गुजर रही हों।

इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक मैसेज पोस्ट किया था – "इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिउन", जो इस्लाम धर्म में किसी के निधन पर कहा जाता है। हालांकि उन्होंने साफ तौर पर नहीं बताया कि यह पोस्ट किसके लिए थी, लेकिन फैंस ने इतना समझ लिया कि नोरा के दिल पर कोई गहरा ज़ख्म जरूर लगा है।
बॉडीगार्ड ने दिखाया 'एक्शन मूड'
नोरा जैसे ही एयरपोर्ट के एंट्रेंस की ओर बढ़ीं, भीड़ में से एक उत्साहित फैन मोबाइल लेकर उनकी ओर बढ़ा। लेकिन उससे पहले कि फैन को कोई सेल्फी मिलती, नोरा का बॉडीगार्ड सुपरहीरो मोड में आ गया! उसने फैन को ज़ोरदार धक्का दिया और पीछे मुड़ते ही तगड़ा डांट भी पिला दी। पूरा सीन देखकर लगा जैसे कोई एक्शन मूवी की शूटिंग चल रही हो! लेकिन नोरा की हालत देखकर इतना तो तय है कि वो किसी बेहद खास इंसान को खो चुकी हैं और उसी के अंतिम दर्शन के लिए रवाना हुई हैं। उनकी टीम की भी बेचैनी और हड़बड़ाहट बता रही थी कि यह कोई आम ट्रैवल नहीं है।
प्रोफेशनल लाइफ में धमाल मचाने को तैयार नोरा
ग़म के इस दौर में भी नोरा अपने करियर को लेकर कमाल की उड़ान भर रही हैं। वो जल्द ही तमिल फिल्म कंचना 4 में नजर आएंगी और इसके साथ ही कन्नड़ फिल्म KD – द डेविल से कन्नड़ इंडस्ट्री में डेब्यू भी करने वाली हैं। हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स की सीरीज The Royals में भी देखा गया, जिसमें उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फिर एक बार फैंस का दिल जीत लिया।