काजोल की मां, या फिर विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' किसनी जीतीं बाजी,
देंखे फिल्म का कलेक्शन
1 months ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्में ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं। लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को इन दोनों फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिला, और शुरुआती रिएक्शन से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक, अब हर तरफ चर्चा का माहौल है। एक ओर है काजोल की दमदार हॉरर थ्रिलर ‘मां’, तो दूसरी ओर विष्णु मांचू की स्टार-स्टडेड पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’। आइए जानते हैं पहले दिन की कमाई और ऑडियंस के रिस्पॉन्स के आधार पर किस फिल्म ने मारी बाज़ी?
‘मां’ की ओपनिंग डे पर कमाई
काजोल की फिल्म ‘मां’ को हॉरर-थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की। काजोल की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है और खासकर उनके इमोशनल और इंटेंस दृश्यों ने ऑडियंस को इंप्रेस किया है।
‘कन्नप्पा’ की पहले दिन की धुआंधार ओपनिंग
दूसरी ओर, विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9 करोड़ रुपये की ज़बरदस्त कमाई की, जो इसे काजोल की ‘मां’ से काफी आगे ले जाती है। फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी रही इसके दमदार कैमियो अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में नजर आए, वहीं प्रभास और मोहन बाबू की मौजूदगी ने फिल्म की भव्यता और बढ़ा दी। सोशल मीडिया पर फैंस ने एक्टिंग, विजुअल इफेक्ट्स और पौराणिक कहानी की जमकर तारीफ की है।
किसने जीता ऑडियंस का दिल?
भले ही कमाई के मामले में ‘कन्नप्पा’ ने बढ़त बनाई हो, लेकिन ‘मां’ को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। काजोल की फैन फॉलोइंग, कहानी की थ्रिल और इमोशनल ग्रैविटी ने फिल्म को एक अलग दर्शक वर्ग में मजबूत बना दिया है। वहीं ‘कन्नप्पा’ को मेगा स्टार कास्ट और धार्मिक थीम की वजह से बड़े स्तर पर पसंद किया जा रहा है।
पहले दिन के आंकड़ों के हिसाब से विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ ने काजोल की ‘मां’ पर बढ़त बना ली है। लेकिन आगे चलकर वर्ड ऑफ माउथ और समीक्षाओं के आधार पर दोनों फिल्मों की पर्फॉर्मेंस में बदलाव आ सकता है। फिलहाल दोनों फिल्मों ने सिनेमाघरों में रौनक लौटा दी है, और फैंस दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे।