तमिल एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन पर किडनैप केस, हाईकोर्ट से मिली 17 सितंबर तक गिरफ्तारी से राहत,
जानें पूरी बात
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Filmy News: तमिल फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन को किडनैप और हमले के गंभीर मामले में हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उन पर एक आईटी प्रोफेशनल का अपहरण और पिटाई करने का आरोप है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने उनकी एंटीसिपेटरी बेल याचिका पर सुनवाई करते हुए 17 सितंबर तक गिरफ्तारी से छूट दे दी है। इस मामले की अगली सुनवाई भी इसी दिन होगी।
हाई कोर्ट का फैसला और याचिका की दलीलें
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मी मेनन की याचिका जस्टिस बेचू कुरियन थॉमस की बेंच के सामने पेश हुई। अदालत ने उन्हें अस्थायी राहत प्रदान की। लक्ष्मी मेनन ने अपनी याचिका में सभी आरोपों को झूठा और बदनीयती से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि इस शिकायत का मकसद केवल उनकी छवि को खराब करना है। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कोई आपराधिक काम नहीं किया।
क्या है पूरा मामला
घटना 24 अगस्त, रविवार की रात कोच्चि के बनर्जी रोड स्थित एक बार में हुई थी। इंडिया टुडे से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार, दावा किया गया है कि लक्ष्मी मेनन किडनैपरों की कार में मौजूद थीं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें उन्हें और कुछ अन्य लोगों को बहस करते देखा जा सकता है। झगड़े के बाद आरोपियों ने नॉर्थ ब्रिज के पास लौट रहे एक आईटी प्रोफेशनल की कार रोक ली। कहा जा रहा है कि उसे जबरन कार में बैठाकर पारावुर इलाके ले जाया गया और वहां उसकी पिटाई की गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक मेनन का दोस्त बताया जा रहा है।
कौन हैं लक्ष्मी मेनन
लक्ष्मी मेनन का जन्म कोच्चि के एक मलयाली परिवार में हुआ था। उन्होंने 2011 में डायरेक्टर विनयन की फिल्म रघुविन्ते स्वंतम रसिया से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने कई मलयाली फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान तमिल सिनेमा से मिली। उनकी फिल्में सुंदरपंडियन और कुमकी काफी सफल रहीं। साल 2012 में इन दोनों फिल्मों के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस भी मिला।