लबूबू ट्रेंड को लेकर अर्चना ने शेयर किया डरावना एक्पीरियंस
क्या है सच्चाई
8 days ago
Written By: ANJALI
हाल ही में लबूबू डॉल्स (Labubu Dolls) ने इंटरनेट और सेलेब्रिटीज के बीच तहलका मचा दिया है। यह सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि एक कल्चरल सेंसेशन बन चुकी है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई हस्तियों ने इन डॉल्स को फ्लॉन्ट किया है। उर्वशी रौतेला, करीना कपूर, अनन्या पांडे, रिहाना और शरवरी वाघ जैसी मशहूर शख्सियतों ने इन्हें पोस्ट करके इन्हें और भी पॉपुलर बना दिया। लेकिन क्या यह सिर्फ एक प्यारी-सी गुड़िया है, या इसके पीछे कोई डरावना राज छुपा है? कुछ लोग इसे अपने कलेक्शन का हिस्सा बना रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह डॉल उनके लिए दुर्भाग्य लेकर आई है।
अर्चना गौतम ने बताया लबूबू को "अनलकी"
बिग बॉस 16 की फेमस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करके लबूबू डॉल को लेकर चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने कहा कि यह गुड़िया "अनलकी" है और इसमें "बुरी शक्तियां" हैं। अर्चना ने दावा किया कि इस डॉल में कोई "भूत" है जो इसे रखने वाले को नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने बताया, "मेरी एक रिश्तेदार ने यह गुड़िया खरीदी थी। जैसे ही उन्होंने इसे घर लाया, उनके साथ अजीबोगरीब घटनाएं होने लगीं। उनकी तय शादी टूट गई, और अगले ही दिन उनके पिता की मृत्यु हो गई... सब कुछ बर्बाद हो गया।" अर्चना ने लोगों से अपील की, "प्लीज, ये डॉल मत खरीदिएगा, ये आपके भाग्य को बर्बाद कर देता है!"
क्या सच में है लबूबू में कोई डरावनी ताकत?
अर्चना गौतम के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोगों ने इस पर विश्वास जताया, तो कुछ इसे सिर्फ एक "सुपरस्टीशन" बता रहे हैं। हालांकि, कई अन्य लोगों ने भी ऐसी घटनाओं का जिक्र किया है जहां इस डॉल को खरीदने के बाद उनके जीवन में नकारात्मक घटनाएं हुईं।